Thousands of farmers gathered at a Muzaffarnagar town on Friday for a 'Mahapanchayat' in support of the Bharatiya Kisan Union (BKU)-led protest at the Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border against Centre's new farm laws.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जीआईसी के मैदान में हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से शनिवार को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर दिया जा रहा धरना जारी रहेगा। किसान शनिवार से धरने में शामिल होकर आंदोलन को मजबूती देंगे। नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के हम शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस आंदोलन को संजीवनी दे दी।
#kisanAndolan #MuzaffarnagarMahapanchayat #NareshTikait #OneindiaHindi